[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर पचलंगी में महिलाओं ने बांटे पीले चावल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर पचलंगी में महिलाओं ने बांटे पीले चावल

पीला जोहड़ा आश्रम पर आयोजित होगा 12 जून से 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

पचलंगी : नीमकाथाना के नजदीक नापावाली के पास पीला जोहड़ा आश्रम पर आगामी 12 जून से आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर जहां तैयारियां जोर-शोर से चल रही है वही गांव-गांव में ढाणी ढाणी में पीले चावल बांटकर कर लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। शुक्रवार को पचलंगी में पटेल चौक के पास भागवत भवन में महिलाओं ने एक दूसरी महिलाओं को पीले चावल वितरित कर यज्ञ में आने का न्योता दिया। भागवत कथा वाचक पंडित विनोद जोशी एवं पंडित मुकेश जोशी व यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में पीले चावल बांटे गए। यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया ने बताया कि पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी यज्ञ के प्रति भावना जागृत हुई है। 25 मई को पीला जोहड़ा आश्रम पर एक विशाल धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कृष्णा देवी, संतरा देवी, संतोष देवी आदि महिलाएं मौजूद रही।

Related Articles