सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सुजानगढ़ में यात्रा:एबीवीपी ने तिरुपति बालाजी मंदिर से गांधी चौक तक निकाली शौर्य यात्रा
सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सुजानगढ़ में यात्रा:एबीवीपी ने तिरुपति बालाजी मंदिर से गांधी चौक तक निकाली शौर्य यात्रा

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिक शौर्य यात्रा निकाली। यात्रा तिरुपति बालाजी मंदिर से शुरू होकर गांधी चौक तक पहुंची। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर मार्च किया। मार्ग में लोगों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। गांधी चौक पर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

एबीवीपी जिला संयोजक विशाल सोनी ने कहा कि शहीद जवानों ने मातृभूमि की रक्षा में प्राणों का बलिदान दिया। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य जय सिंह राठौड़ ने बताया कि ये यात्रा राष्ट्र के प्रति एकजुट आस्था और शहीदों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।

यात्रा में सुजला कॉलेज इकाई के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, छात्र और आम नागरिक शामिल हुए। इनमें बच्चन सिंह, प्रियंका जाट, त्रिवेणी, रुचिका, राजेश, छतर सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।