[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दिवंगत दोस्त की याद में सामाजिक पहल:सरदारशहर के सार्वजनिक स्थलों पर लगवाई बेंच, 16 जगहों पर लगेंगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

दिवंगत दोस्त की याद में सामाजिक पहल:सरदारशहर के सार्वजनिक स्थलों पर लगवाई बेंच, 16 जगहों पर लगेंगी

दिवंगत दोस्त की याद में सामाजिक पहल:सरदारशहर के सार्वजनिक स्थलों पर लगवाई बेंच, 16 जगहों पर लगेंगी

सरदारशहर : सरदारशहर के दूगड़ स्कूल के पूर्व छात्र राजेंद्र कालवा और उनके मित्रों ने अनोखी पहल की है। उन्होंने अपने दिवंगत मित्र वसीम मुगल और श्रीकांत ओझा की स्मृति में शहर के सार्वजनिक स्थलों पर बेंच लगवाई हैं। पहले चरण में 16 बेंचें विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई हैं। इनमें एसडीएम कार्यालय, उप जिला अस्पताल, पर्यावरण चौक और अशोक स्तंभ शामिल हैं। साथ ही आपणी योजना कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय और अंबेडकर चौक पर भी बेंच लगाई गई हैं। पांच भाई चौक, बालाजी मंदिर, कल्याणपुरा चौक और बीकानेर फाटक जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों को भी चुना गया है। अगले चरण में 18 मई 2025 को 16 और बेंचें लगाई जाएंगी। यह पहल समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दे रही है।

कार्यक्रम में डॉ. किशन सिहाग, मदन ओझा, कमलकांत शर्मा और प्रकाश सोनी समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। गोविंद प्रजापत, हेमंत सारस्वत, जुगल किशोर शर्मा और शिवकांत शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। संकेत मिश्रा, कनक भोजक, गोविंद पारीक और मुकेश भामा ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। देवेंद्र सिंह, नवीन प्रजापत, चिरंजीलाल प्रजापत, मंगलचंद, बुलाकी शर्मा और मनीष स्वामी की भी उपस्थिति रही।

Related Articles