लालचौक पर धरनास्थल पर करणीराम-महादेव को श्रद्धांजलि
लालचौक पर धरनास्थल पर करणीराम-महादेव को श्रद्धांजलि
चिड़ावा : किसान सभा के बैनर तले लालचौक पर नहर के लिए दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने में मंगलवार को शहीद करणीराम-महादेव को पुष्पांजलि अर्पित की गई। अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चाहर ने की। ग्रामीणों के धरने के 498 वें दिन वक्ताओं ने नहर के लिए आंदोलन जारी रखने की मांग की। महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनीता साईंपंवार ने क्रमिक अनशन रखा। उन्होंने कहा कि शहीदों के जीवन से पे्ररणा लेते हुए हक के लिए संघर्ष जारी रखना होगा। धरने में तहसील सचिव ताराचंद तानाण, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, रणधीर ओला, बजरंगलाल, प्रभुराम सैनी, अमीलाल चाहर, हरपाल सिंह चाहर, उमराव सिंह यादव, लीलाधर स्वामी, किशनलाल शर्मा, जतिन, संदीप कुमार, ज्योति किढ़वाना, गुलशन, नरेंद्र उरीका, मनफूलसिंह रायपुर जाटान, रामचंद्र कुल्हरी ठिंचौली, कपिल कुमार, सौरभ सैनी, राजेश चाहर, संतु यादव, वाहिद खान किढ़वाना आदि उपस्थित रहे।