[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शक्ति सोम ग्रुप फाउंडेशन व उत्सव ट्रस्ट के तत्वाधान में मनाया मातृ दिवस, मदर्स डे पर खानेश्वर धाम परिसर में महिलाओं का हुआ जोरदार सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शक्ति सोम ग्रुप फाउंडेशन व उत्सव ट्रस्ट के तत्वाधान में मनाया मातृ दिवस, मदर्स डे पर खानेश्वर धाम परिसर में महिलाओं का हुआ जोरदार सम्मान

विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी करवाया गया आयोजन, मातृ दिवस माता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है......... डॉक्टर सुमन मीणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

गुढ़ागौड़जी : कस्बे के निकटवर्ती धनावता के पास खानेश्वर धाम परिसर में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर सुमन मीणा की ओर से शक्ति सोम ग्रुप फाउंडेशन व उत्सव ट्रस्ट के तत्वाधान में मातृ दिवस मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मातृ दिवस के अवसर पर खानेश्वर धाम परिसर में महिलाओं द्वारा दौड़ प्रतियोगिता एवं भजन करवाए गए। विजेताओं को शक्ति सोम ग्रुप फाउंडेशन व उत्सव ट्रस्ट की तरफ से कपड़े ,गिफ्ट पैक व बर्तन वितरित किए गए। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाली महिलाओं व बच्चों को शक्ति सोम ग्रुप फाउंडेशन व उत्सव ट्रस्ट की तरफ से इनाम वितरित की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर सुमन मीणा ने कहा कि मातृ दिवस माता को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। एक मां का आंचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। मां का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा व अटूट होता है कि मां अपने बच्चों की खुशी के लिए सारी दुनियां से लड़ सकती है।

इस दौरान संगीता कंवर, सुमन कंवर, कविता सैनी पिंकी शर्मा अलका अन्नपूर्णा, इंदिरा व शारदा चौधरी सहित कई महिलाएं मौजूद रही।

Related Articles