[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विद्या हब संस्थान गुढ़ागौड़जी में हुई टेलेंट सर्च एग्जाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विद्या हब संस्थान गुढ़ागौड़जी में हुई टेलेंट सर्च एग्जाम

विद्या हब संस्थान गुढ़ागौड़जी में हुई टेलेंट सर्च एग्जाम

गुढ़ागौड़जी : विद्या हब संस्थान गुढ़ागौड़जी में रविवार प्रातः 9 से 11 बजे तक टेलेंट सर्च एग्जाम आयोजित की गई।यह एग्जाम फ्री फाउंडेशन कक्षा 6 से 10 व फाउंडेशन कक्षा 11 से 12 तथा टारगेट आईआईटी -जेईई, नीट -जेट के विद्यार्थियों की करवाई गई। इस एग्जाम में गुढ़ागौड़जी, उदयपुरवाटी, नवलगढ़, खेतड़ी, नीमकाथाना तहसीलों सहित दूर दराज के सैंकड़ों गांव कस्बों के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। इस एग्जाम की मैरिट में तीन स्थानों पर आने वाले परीक्षार्थियों में प्रथम को लेबटॉप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को टेबलेट,व तृतीय स्थान पर रहने वाले को मोबाइल एवं शत् प्रतिशत स्कालरशिप देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद विद्या हब संस्थान के नवीन सत्र 2025- 26 का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर विद्या हब के डायरेक्टर अजय कटियार दिल्ली ने बताया कि विद्या हब संस्थान का उद्देश्य कोटा, जयपुर, सीकर से भी सस्ती एवं अच्छी शिक्षा देकर ग्रामीण प्रतिभाओं को तरास कर डॉक्टर व इंजिनियर बनने के योग्य करना है ताकि वे प्रथम प्रयास में ही सलेक्शन होने के योग्य बन सकें। निदेशक आशीष सोहू द्वारा बच्चों को विद्या हब संस्थान की रीति नीति को बताते हुए अच्छी फेकल्टी द्वारा तैयारी करवाने का विश्वास दिलाया गया एवं पहली ही बार में 16 इंजिनियर तथा 13 डॉक्टर देने वाला राजस्थान का प्रथम कोचिंग बनकर कीर्तिमान स्थापित किया है।मैंनेजमैट के डायरेक्टर अनिल सिंह ने एग्जाम करवाने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि व्यक्ति अनुशासन से ही महान बन सकता है । ओमप्रकाश योगी द्वारा अपने उद्बोधन में एग्जाम के लिए रखे गए पुरस्कारों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन गुड़िया व भारती मेम द्वारा किया गया।

इस मौके पर राजा सर जम्मू कश्मीर, अशोक सर अलवर, हरिकिशन सर आगरा, मैनेजमेंट के सत्यनारायण शर्मा, घासी राम, नागर मल सैनी, योगेन्द्र, अजय जांगिड़, अजय सैनी, दीपक गुप्ता, शर्मिला, सुमन भामू, सुमन गढ़वाल, अंकिता, अंकित शर्मा, रमेश सहित मैनेजमेंट, फेकल्टी स्टाफ तथा बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद थे।

Related Articles