शिक्षाविद् मुकेश शर्मा (व्याख्याता) ने पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री अर्जित की
शिक्षाविद् मुकेश शर्मा (व्याख्याता) ने पत्रकारिता में स्नातक की डिग्री अर्जित की

सिंघाना : मुकेश शर्मा (व्याख्याता) पुत्र शंकर लाल शर्मा निवासी भैसावता कला ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा से पत्रकारिता में स्नातक (BJ) की उपाधि प्रथम श्रेणी से अर्जित की है। इससे पूर्व इसी विश्वविद्यालय से वे शिक्षा में स्नातकोत्तर (M.A. ED.) की डिग्री अर्जित कर चुके हैं। मुकेश शर्मा वर्तमान में शहीद अमर सिंह रा.बा.उ. मा. विद्यालय सांवलोद में हिन्दी व्याख्याता के पद पर कार्यरत है तथा वे हिंदी विषय में UGC NEJ तथा राजस्थान से SLET की पात्रता रखते है। परिवारजनो, विद्यालय स्टाफ इस अवसर पर परिवार सदस्यों एवं ग्रामीणो ने मुकेश शर्मा को शुभकामना प्रेषित की ।