[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

काकरिया में परमानंद दास महाराज के दो दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल व रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

काकरिया में परमानंद दास महाराज के दो दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल व रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

5100 रू कालु जमालपुरिया व अंतिम कुश्ती 7100 रु सचिन जमालपुरिया व अनुज कलोटा के बीच मुकाबला बराबर रहा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां 

चंवरा : क्षेत्र के निकटवर्ती काकरिया में परमानंद दास महाराज का दो दिवसीय मेला बुधवार रात कुश्ती दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। मेला कमेटी के सदस्य अजय सिंह सैनी ने बताया कि कुश्ती दंगल में हरियाणा के खोरी, नारनौल, मुसंलता, जमालपुरा और आसपास के गणेश्वर अखाड़ा, भगेगा, नीमकाथाना, कांकरिया, पापड़ा, बगड़ कोटड़ा सहित कई गांवों के पहलवानों ने भाग लिया। कुश्तियां 51 रुपए से लेकर 7100 रुपए तक की हुईं। 5100 रू का कुश्ती दंगल कालु जमालपुरिया ने जीता। अंतिम कुश्ती 7100 रुपए की रही। यह मुकाबला अनुज कालोटा व सचिन जमालपुरिया के बीच हुआ।

दोनों पहलवानों ने दमदार और रोमांचक मुकाबला दिखाया। कोच मंगेज सिराधना भगेगा ने समय तय कर मुकाबला करवाया। अंत में मुकाबला बराबरी पर छूटा। मेला कमेटी ने दोनों पहलवानों को बराबर नकद राशि देकर सम्मानित किया। रात्रि को इंद्राज भड़ाना, अमित जांगिड़, राकेश योगी एंड पार्टी के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डांसरों ने नृत्य कर अनेक कलाएं दिखाईं। दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष कमल शर्मा, बाबूलाल सिंह, अजय सिंह सैनी, बाबूलाल सैनी, महिपाल मीणा, राजकुमार सैनी, मुकेश कुमार सोनी, इंद्राज सैनी, मोहन शर्मा, हरिवंश शर्मा, दिनेश जोशी, रामेश्वर लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles