[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व सैनिक आए आगे, कहा – किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार, आम नागरिकों से पैनिक नहीं होने की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व सैनिक आए आगे, कहा – किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार, आम नागरिकों से पैनिक नहीं होने की अपील

जिला कलक्टर रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी के साथ बैठक में किया आश्वस्त, नागरिकों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं, सेना हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिले के पूर्व सैनिक संगठनों के बैनर तले पूर्व सैनिकगण प्रशासन व आम नागरिकों के सहयोग के लिए आगे आए हैं। बुधवार को पूर्व सैनिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वेच्छा से जिला कलक्टर रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी के साथ बैठक कर अपने सुझाव दिए। उन्होंने 1971 व 1965 व 1999 के कारगिल युद्ध के अपने अनुभव प्रशासन के साथ साझा करते हुए कहा कि आमजन को किसी भी तरह से भयभीत होने की कतई आवश्यकता नहीं है। सेना हर तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए सक्षम है। पूर्व सैनिकगण भी समय-समय पर आम नागरिकों व प्रशासन की मद्द करते रहेंगे। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी झुंझुनूं कर्नल अनिल कुमार पूनिया व सैनिक कल्याण अधिकारी चिड़ावा कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ के साथ पूर्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर जयराम, पूर्व सैनिक संघ उपाध्यक्ष कैलाश सूरा, महासचिव कै. अमरचंद खेदड़, पूर्व सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष सूबे. रामनिवास डूडी, चिड़ावा अध्यक्ष रामकिशन डारा, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष राजपाल फोगाट, बोदनराम चावला, रविंद्र धनखड़, पूर्व सैनिक संघ के कैप्टन रामनिवास नेतड़, राजस्थान गौरव सेनानी शिक्षक संघ राजवीर चनाना, सूबे. शीशराम डांगी, हव. शिवकरण, सू.मे. महिपाल सिंह समेत अनेक पूर्व सैनिकगण उपस्थित रहे।

Related Articles