[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेत किराए पर लेकर किसान से की धोखाधड़ी:बहन की शादी के लिए रुपए उधार लिए, अब अनाज लेकर भागे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खेत किराए पर लेकर किसान से की धोखाधड़ी:बहन की शादी के लिए रुपए उधार लिए, अब अनाज लेकर भागे

खेत किराए पर लेकर किसान से की धोखाधड़ी:बहन की शादी के लिए रुपए उधार लिए, अब अनाज लेकर भागे

सीकर : सीकर के बलारां इलाके में खेत किराए पर लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। उत्तरप्रदेश के रहने वाले लोगों ने किसान से खेत किराए पर ले लिया था। उन्होंने खेत किराया नहीं चुकाया और किसान से रुपए भी उधार ले लिए। इसके बाद खेत में रखा अनाज लेकर भी फरार हो गए।

बलारां थाना इलाके के पालड़ी गांव निवासी ताराचंद मील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2020 में अपना खेत डेढ़ लाख रुपए सालाना किराए के हिसाब से उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के टिस्बा गांव निवासी खुर्शीद को दिया था। जहां खुर्शीद ,अली, अशफाक और सलीम ने 2020 से 2025 तक खेत में खरीफ एवं रबी की दोनों फसलें उगाई और खेत में सब्जी उगाकर बाजार में बेचना शुरू किया।

बहन की शादी के लिए रुपए उधार लिए

2020 से 2025 तक उन्होंने कोई भी किराया नहीं दिया। 2021 में उन्होंने अपनी बहन की शादी के समय 3 लाख उधार लिए जो वापस नहीं लौटाए। इसके बाद 2023 में सलीम ने अपनी पत्नी के ऑपरेशन के समय 50 हजार रुपए उधार लिए। वह भी वापस नहीं लौटाए।

खेत रखा अनाज लेकर भागे

अब 2 मई को यह लोग खेत में रखी गेहूं की 25 बोरियां, सरसों की 18 बोरी और चने की 25 बोरियां गाड़ी में डालकर फरार हो गए। जब 3 मई को ताराचंद ने अपने खेत पर जाकर देखा तो उन्हें अनाज नहीं मिला। जब ताराचंद ने खुर्शीद और उसके साथियों को फोन किया तो उनका नंबर भी स्विच ऑफ था। इस तरह से खुर्शीद और उसके साथियों ने किराए के 7.50 लाख और उधार लिए 3.50 लाख रुपए हड़पकर धोखाधड़ी की।

Related Articles