नीमकाथाना में बिजली-पानी की सप्लाई पर सख्ती:एसडीएम बोले- बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी छुट्टी पर नहीं जाए
नीमकाथाना में बिजली-पानी की सप्लाई पर सख्ती:एसडीएम बोले- बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी छुट्टी पर नहीं जाए

नीमकाथाना : नीमकाथाना में एसडीएम राजवीर यादव ने बिजली, पानी और मेडिकल सुविधाओं को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के कारण कई क्षेत्रों से पानी की कमी की शिकायतें मिल रही हैं। एसडीएम ने जल आपूर्ति की समस्या वाले क्षेत्रों में टैंकर से पानी की सप्लाई करने के निर्देश दिए। आगामी हीट वेव को देखते हुए ब्लॉक के सभी सीएचसी और पीएचसी में पंखे, कूलर, पेयजल और दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। विद्युत और पीएचडी विभाग के अधिकारियों को अगले दो महीने तक बिना अनुमति के छुट्टी पर जाने से रोक दिया गया है। जिन इलाकों में पानी की समस्या है उन इलाकों में टैंकर चलाये जाएंगे।
यह रहे मौजूद
बैठक में एसडीएम राजवीर यादव, पशुपालन विभाग से डॉ विनोद, पीएचडी एईएन राजेंद्र प्रसाद, सीडीपीओ चिमन लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राकेश शर्मा, बीएसओ सुभाष पालीवाल, एवीवीएनएल एईएन शिवराम सिंह, कृषि पर्यवेक्षक राजेंद्र, नीमकाथाना बीसीएमएचओ डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत, पाटन बीसीएमएचओ गजानंद, नगर परिषद कार्यवाहक आयुक्त मामराज, नीमकाथाना बीडीओ मामराज, पाटन बीडीओ, प्रोग्रामर गुलाबचंद मौजूद रहे।