चूरू में नकली किन्नर गिरफ्तार:रेलवे स्टेशन के पास लोगों से पैसे मांग रहा था, समाज की महंत ने पहचाना
चूरू में नकली किन्नर गिरफ्तार:रेलवे स्टेशन के पास लोगों से पैसे मांग रहा था, समाज की महंत ने पहचाना

चूरू : चूरू में कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से एक नकली किन्नर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सादुलशहर के बालाजी कॉलोनी निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। कोतवाली थाना के एसआई रामशरण के अनुसार उन्हें लोहिया कॉलेज के पास एक व्यक्ति के किन्नर के भेष में घूमने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि एक व्यक्ति घाघरा-चुन्नी पहनकर खुद को किन्नर बता रहा था। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह पैसे मांगकर लोगों को परेशान कर रहा है।
घटना की जानकारी मिलने पर किन्नर समाज की महंत और रतननगर निवासी चुटकी बाई (25) मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह व्यक्ति न तो उनके समुदाय का है और न ही कोई किन्नर है। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति पहले भी इसी तरह की हरकतें कर चुका है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने लोगों के साथ झगड़ा किया और पुलिस से भी उलझने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया।