जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले के बाद रींगस में सुरक्षा कड़ी:पुलिस ने शुरू किया बाहरी लोगों का सत्यापन, दस्तावेजों की हो रही जांच
जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले के बाद रींगस में सुरक्षा कड़ी:पुलिस ने शुरू किया बाहरी लोगों का सत्यापन, दस्तावेजों की हो रही जांच

रींगस : रींगस थाना पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में बाहर से आए लोगों का सत्यापन अभियान शुरू किया। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर की गई है। थाना प्रभारी सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान आधार कार्ड और जॉब कार्ड सहित अन्य पहचान पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है।
सुरेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे और बाहरी लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस टीमें थाना क्षेत्र के हर हिस्से में जांच करेंगी। सीएलजी सदस्यों की मदद से भी बाहरी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। सरकार ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।