[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पंजाब से गुजरात जा रही 80 लाख की शराब पकड़ी:भानीपुरा में ट्रक से 850 कार्टून बीयर जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

पंजाब से गुजरात जा रही 80 लाख की शराब पकड़ी:भानीपुरा में ट्रक से 850 कार्टून बीयर जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

पंजाब से गुजरात जा रही 80 लाख की शराब पकड़ी:भानीपुरा में ट्रक से 850 कार्टून बीयर जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र की भानीपुरा पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। भानीपुरा पुलिस थाना टीम ने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 850 कार्टून पंजाब निर्मित बीयर जब्त की है। पुलिस ने ट्रक चालक रमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी रायसिंह सुथार ने बताया कि बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक,जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रमेश कुमार (25) के रूप में हुई है। वह जालौर जिले के सांचोर तहसील के नारायणपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने ट्रक नंबर RJ02GB 3358 को भी जब्त कर लिया है। जब्त की गई शराब और ट्रक की कीमत लगभग 80 लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी रायसिंह के नेतृत्व में मामले की जांच जारी है। इस कार्रवाई में भानीपुरा पुलिस थाने के रामेश्वरलाल, रामचंद्र, राजेंद्र प्रसाद, पवन कुमार और जिला चूरू डीएसटी प्रभारी अमरसिंह की टीम शामिल थी।

Related Articles