जमीनी विवादः स्यालू खुर्द में महिला की हत्या मामले में नेवी कमांडर व एक महिला को 36 घंटे मे किया गिरफ्तार
जमीन विवाद में की थी महिला की हत्या का मामला:भाभी के मर्डर में नेवी कमांडर और उसकी पत्नी 36 घंटे में गिरफ्तार, , ग्राम स्यालू खुर्द हत्याकांड,

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम स्यालू खुर्द में 29 अप्रैल 2025 को हुई महिला संतोष की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नेवी कमांडर और एक महिला शामिल हैं।
थानाधिकारी हेमराज मीणा ने बताया कि मुख्य आरोपी महेंद्र सिंह भालोठिया और उसकी पत्नी सुशीला भालोठिया को हिरासत में ले लिया। गहन पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी महेंद्र सिंह भालोठिया वर्तमान में नेवी में कमांडर के पद पर कार्यरत है। पुलिस आरोपियों से घटना के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।
प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद हत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया था।
रिपोर्ट के अनुसार यह था मामला
इस घटना की रिपोर्ट स्यालू खुर्द निवासी निहालसिंह ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 28 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर निहालसिंह अपने घर पर बैठे थे, तभी सज्जन कुमार और एक अन्य व्यक्ति, जिसे उन्होंने जमीन बेची थी, उनके पास आए। उसी दौरान निहालसिंह के भाई कर्नल महेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह की पत्नी सुशीला, महेन्द्र का बेटा पवन कुमार, दूसरा भाई दाताराम और दाताराम की पत्नी इंद्रा लाठी, सरिया और धारदार हथियार लेकर तथा कर्नल अपनी सर्विस रिवाल्वर के साथ उनके घर के आंगन में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में निहालसिंह की पत्नी संतोष के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मृत्यु हो गई, जबकि निहालसिंह को भी कई जगह चोटें आईं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि महेन्द्र के छोटे बेटे अंकित, अंकित की पत्नी निधि और बड़े बेटे की पत्नी कृष्णा भी इस घटना में शामिल थे। आरोप है कि कर्नल महेन्द्र सिंह गाली-गलौज कर रहा था और हाथ में पिस्टल लहरा रहा था। इलाज के दौरान संतोष ने एसएमएस अस्पताल जयपुर में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने तत्परता से की जांच, गठित की
टीमें घटना की सूचना मिलते ही सूरजगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ एसएमएस अस्पताल जयपुर पहुंचे और मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से घटना से जुड़े सबूत भी जुटाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत चार टीमों का गठन किया ।
आसूचना और साक्ष्यों के आधार पर हुई गिरफ्तारी
इन टीमों ने तेजी से काम करते हुए खुफिया जानकारी और मिले साक्ष्यों के आधार पर महेन्द्र सिंह भालोठिया और सुशीला भालोठिया को हिरासत में ले लिया। गहन पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी महेन्द्र सिंह भालोठिया वर्तमान में नेवी में कमांडर के पद पर तैनात है। पुलिस आरोपियों से घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।