शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में अंपायरिंग करेंगे चूरू के शमशाद खान
शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में अंपायरिंग करेंगे चूरू के शमशाद खान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : KCL (कर्नाटका क्रिकेट लीग) में चूरु जिला मुख्यालय के वार्ड न.38 के शमशाद खान अंपायरिंग करते हुए दिखेंगे कर्नाटका क्रिकेट लीग में कर्नाटका के सेलिब्रिटी फिल्म स्टार खेलते हुए दिखेंगे ये 29 अप्रैल से 3 मई तक खेली जाएगी जिसके सभी मैच शारजाह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसमें चूरु के शमशाद खान अंपायरिंग करेंगे। बैक पेन की इंजरी की वजह से क्रिकेट खेलने से दूर होने के कारण वहां अंपायरिंग करने लगे और अब वो दुबई के क्लब्स के मैच में अंपायरिंग करते है। और करीब 500 मैचेज में अंपायरिंग कर चुके है । शमशाद खान इससे पहले भी शारजाह स्टेडियम ओर दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में भीअंपायरिंग कर चुके हैआप मूल रूप से चूरू शहर के रहने वाले हैं।