[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसायटी चूरू द्वारा ‌ पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसायटी चूरू द्वारा ‌ पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई

इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसायटी चूरू द्वारा ‌ पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद‌ एजुकेशन इंस्टीट्यूट उस्माननाबाद कॉलोनी,में सर्व मुस्लिम समुदाय द्वारा गठित इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी, ‌ द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा पर्यटकों की निर्मम हत्या करने के विरोध में शोक सभा का आयोजन किया। शोकसभा को संम्बोधित करते हुए सोसायटी के जिला अध्यक्ष शौक़त अली खां झारिया ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, शोकाकुल परिवारों को यह गहरा सदमा सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए दुआएं की और साथ ही सरकार से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की,सोसायटी के महासचिव डॉ एफ़ एच गौरी ने बताया कि इसी क्रम में आज शाम शहीद स्मारक, चूरू पर भी केंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।सोसायटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद अयूब रिटा. ASP ने भारत की गंगा जमनी तहजीब पर हमला करने वाले, देश के दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की, रिटा.डिप्टी कमिश्नर (आबकारी) नूर मोहम्मद खां ने सर्व समाज को अफवाहों से दूर रहने व भाईचारा बनाए रखने की अपील की, शोकसभा में समाज के प्रबुद्ध जन आरिफ खान प्रिंसिपल, हबीब खां, शौकत अली टाक, आबिद खान, हाकम अली खा, गुलाम मोहियुद्दीन अली, मो.अली पठान, सद्दीक खां, आसिफ खान Aen, उस्मान गनी दिलावरखानी, अरसद खान डायरेक्टर नव ज्ञान ज्योति सी सेकंडरी स्कूल, चूरू, अयूब खान गौड़, ‌ डायरेक्टर ग्लोबल स्कूल अब्दुल सत्तार मोयल आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Related Articles