[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में बंद मकान से लाखों की चोरी:ताले तोड़कर अंदर घुसे चोर; कैश-जेवरात पर हाथ साफ किया, जोधपुर गई थी मालकिन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में बंद मकान से लाखों की चोरी:ताले तोड़कर अंदर घुसे चोर; कैश-जेवरात पर हाथ साफ किया, जोधपुर गई थी मालकिन

सीकर में बंद मकान से लाखों की चोरी:ताले तोड़कर अंदर घुसे चोर; कैश-जेवरात पर हाथ साफ किया, जोधपुर गई थी मालकिन

सीकर : सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। फतेहपुर रोड स्थित बड़ा पॉवरहाउस के पास मदनी महल में हुई इस चोरी का पता तब चला, जब जोधपुर गई मकान मालिक की बहू वापस लौटी और उसे घर के ताले टूटे मिले।

मकान मालिक अब्दुल मजिद मदनी ने बताया कि उनका बेटा खालिद विदेश में है। उनकी बहू 14 अप्रैल को जोधपुर गई थी। आज सुबह करीब 9 बजे जब वह वापस लौटी, तो घर के ताले टूटे हुए मिले। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी और दोनों गेट के ताले भी टूटे हुए थे।

चोरों के द्वारा तोड़े गए ताले।
चोरों के द्वारा तोड़े गए ताले।

मकान मालिक अब्दुल मजिद मदनी ने बताया – चोर घर से 5 तोला सोने का एक हार, चार छोटे सोने के हार सेट, अंगूठी, चांदी के जेवरात और मोबाइल सहित अन्य सामान चुरा ले गए। परिवार ने आस-पड़ोस में पूछताछ की, लेकिन किसी को भी घटना की जानकारी नहीं मिली। अब्दुल मजिद की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नॉर्थ चौकी इंचार्ज ASI राधेश्याम मीणा मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Articles