[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘पहलगाम का आतंकी हमला, पूरी इंसानियत पर हमला’:कोटा शहर काजी ने ली बैठक बोले- दोषियों को सख़्त सजा मिले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‘पहलगाम का आतंकी हमला, पूरी इंसानियत पर हमला’:कोटा शहर काजी ने ली बैठक बोले- दोषियों को सख़्त सजा मिले

'पहलगाम का आतंकी हमला, पूरी इंसानियत पर हमला':कोटा शहर काजी ने ली बैठक बोले- दोषियों को सख़्त सजा मिले

कोटा : पहलगाम का आतंकी हमला मुल्क ही नहीं पूरी दुनिया की इंसानियत पर हमला है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। मामले में कोटा शहर काजी जुबेर अहमद की सदारत में आतंकी हमले को लेकर कोटा में आपात बैठक की गई। शहर काजी ने कहा- मजहब इस्लाम में किसी भी निर्दोष का कत्ल सारी इंसानियत के कत्ल के बराबर है।

कोटा की अवाम इस हमले की निंदा करती है और दोषियों को सख़्त सजा देने की मांग करती है। ऐसे वक्त में हम सभी देशवासियों से अपील करते है कि अमन, शांति, भाईचारा बना रखे। बैठक में उपमहापौर सोनू कुरैशी, वक्फ कमेटी चेयरमेन सरफराज अंसारी, इंजी. खलीलुद्दीन, गुलशेर अहमद, ज़हूर अहमद, मौलवी मक़सूद कासमी, एडवोकेट अख्तर खान ‘अकेला’, एड. ज़हीर अहमद, एड. अंसार इन्दौरी, किफायत शेख, सलीम अंसारी, अब्बु अंसारी, जरगाम अहमद, डॉ. सिद्दीक खान, हैदर अहमद, इमरान कुरैशी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles