सीकर में अवैध पिस्टल के साथ 2 आरोपी पकड़े:सीकर पुलिस और डीएसटी टीम की कार्रवाई, बड़े खुलासे होने की संभावना
सीकर में अवैध पिस्टल के साथ 2 आरोपी पकड़े:सीकर पुलिस और डीएसटी टीम की कार्रवाई, बड़े खुलासे होने की संभावना

सीकर : सीकर जिले की सदर थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पिस्टल लेकर बाजार में घूम रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों गिरफ्तार कर लिया।
अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया
थानाधिकारी इंद्राज मरोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 अप्रैल वह 19 अप्रैल की रात को सदर पुलिस व डीएसटी टीम ने अलग-अलग स्थानों खाखोली व सालासर रोड से आरोपियों को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिस्टल लेकर घूम रहे थे और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
तीन दिन रिमांड पर लिया
पकड़े गए आरोपियों की पहचान भागीरथ (27) निवासी खाखोली (सीकर) व गंगाधर (22) रतननगर (चूरू) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन रिमांड पर लिया है। वहीं पुलिस आरोपियों से और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना जता रही है।