चूरू जिला मुख्यालय पर हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर तेलियान बाडी में सम्पन्न हुआ
चूरू जिला मुख्यालय पर हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर तेलियान बाडी में सम्पन्न हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर की ओर से चूरू जिला मुख्यालय स्थित तेलियान बाडी में चुरू जिले से हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों के लिए हज प्रशिक्षण एवं हज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया । इस वर्ष चूरू जिले से 30 हज यात्री हज यात्रा पर मक्का जा रहे है। हज प्रशिक्षण शिविर को राजस्थान हज कमेटी के ट्रैनर हाजी युसुफ खान चौहान, हाजी फखरूद्दीन छिम्पा, हाजी नियामत अली कुरैशी, हाजी मोहम्मद असफीन, मास्टर मुख्तियार अली, मोहम्मद खालिद गोरी, स्टेट हज इंस्पेक्टर सलामुद्दीन खान ने संयुक्त रूप से हज प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर चूरू से हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों ने कहा कि वो मक्का की पवित्र सर- ज़मीन से मुल्क में अमन और खुशहाली के लिए दुआ करेंगे।हज टीकाकरण शिविर में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चूरू डॉ. अहसान गौरी, पूर्व पि एम ओ डॉ.एफ.एच.गौरी, चिकित्सक अधिकारी डॉ. अब्बास खान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरन्नुम बानों, इसब खॉ, नर्सिंग ऑफिसर तौफीक हुसैन, नर्सिंग ऑफिसर सुलेमान खान, शरीफ खान, जावेद सौंलकी, प्रियंका भूरिया, विजय कुमार, वाहिद अली इत्यादि चिकित्सा विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारीगणों ने हज टीकाकरण शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया ।
हज टीकाकरण शिविर में हाजियों के सीजनल एन्फ्लून्जा, एंव मैनिनगोकोकल मैनिनजाइटिस व पोलियो इत्यादि के टीके लगाएं गये। टीकाकरण पश्चात हाजियों को ”अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र सील सहित हस्ताक्षर कर जारी किये गयें ।हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर में हज ट्रैनर हाजी युसुफ खां चौहान, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, सिराज खान जोईया, मोहम्मद अली पठान, उस्मान अन्सारी, मोईनुद्दीन खान मोयल, रसीद खान मोयल, मास्टर शमशाद काजी, रमजान खान जाईया, अय्यूब खां गोड, असलम खान मोयल, गुलाम नबी, इब्राहिम गोरी एडवोकेट, शफीक खान, आवेश कुरैशी, निसार खान, आरिफ खान दोलतखानी, इदरीश छीम्पा, अल्ताफ रंगरेज, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद याकूब, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद मुमताज, इकबाल तेली ,मोलाना अनशार अहमद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे | जिले भर से आए हुए हाजियों के रहने एवं खाने पीने की व्यवस्थाएं की गई थी ।कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया तथा राजस्थान हज कमेटी के हज प्रशिक्षक हाजी युसूफ खान चौहान की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया ।