भावी पीढ़ी में विरासत के संरक्षण और संवर्द्धन का हो दायित्व भाव : पोद्दार
विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिता, विजेताओं का किया सम्मान, श्रुति फाउंडेशन की फाउंडर श्रुति नड्डा पोद्दार, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, नगर सचिव श्यामसुंदर शर्मा सहित अन्य रहे मौजूद

चूरू : विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित नगर में चूरू नगरपरिषद, इन्टेक शेखावाटी चेप्टर, श्रुति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हेरिटेज पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र -छात्राओं व प्रतिभागियों ने हेरिटेज वॉक कर चूरू शहर की हवेलियों व ऐतिहासिक विरासत का अवलोकन किया।
नगर में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्रुति फाउंडेशन की फाउंडर श्रुति नड्डा पोद्दार ने कहा कि हमारी विरासत का संरक्षण व संवर्द्धन हमारा दायित्व है। भावी पीढ़ी में इस दायित्व भाव का विकास हो तथा हम सभी मिलकर हमारी धरोहर के संरक्षण के लिए समन्वित प्रयास करें।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने कहा कि चूरू और शेखावाटी क्षेत्र ऐतिहासिक धरोहर का केंद्र हैं। यहां की हवेलियों का स्थापत्य सम्पूर्ण विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। सरकार के द्वारा भी शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जा रही है। हम सभी अपनी विरासत को पहचाने और जड़ – जमीन से जुड़कर अपनी समृद्ध विरासत का संरक्षण करें।
नगर सचिव श्यामसुंदर शर्मा ने चूरू अंचल की ऐतिहासिक विरासत व धरोहर से जुड़ी जानकारी साझा की।
आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य भावी पीढ़ी में सांस्कृतिक मूल्यों का संचार करना था। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य मुकुल भाटी व व्याख्याता अभिलाषा भाटी ने प्रतियोगिता आयोजन में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
इस दौरान नगरपरिषद जिला परियोजना अधिकारी भारत भूषण पूनिया, कनिष्ठ अभियन्ता (विद्युत) सुशील, भण्डारपाल महेन्द्र डाबी, व्याख्याता अभिलाषा भाटी, अजय, रोमिल, पदमसिंह, मधुसूदन जांगिड़, रवि शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन मुकुल भाटी ने किया।
विजेताओं का किया सम्मान
पेंटिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 01 से 08 तक तथा सीनियर वर्ग में 09 से 12 व काॅलेज विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 05 विद्यालय व 01 महाविद्यालय 72 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अतिथियों ने प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम निकुंज दाधीच, नाजिया द्वितीय, नेवेधा वर्मा तृतीय व सीनियर वर्ग में वंशिका प्रथम, सिया नायक द्वितीय एवं दिविष तृतीय तथा जूनियर वर्ग में धनवी, आयषा, आलिया, चेतन, फातिमा व सीनियर वर्ग में सुमित, चारवी जांगिड़, निधिमा, मनत सोनी, दीक्षिता को सांत्वना पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। श्रृति फाउंडेशन की ओर से श्रुति नड्डा पोद्दार द्वारा जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रथम विजेता को 3 हजार रुपए, द्वितीय को 2 हजार रूपए, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 1000 रुपए तथा दोनों वर्ग के प्रत्येक प्रतिभागी को 200 रुपए का सांत्वना पुरस्कार तथा नगरपरिषदआयुक्त अभिलाषा सिंह ने विजेताओं को मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गए।