श्री राणी सती जी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन
श्री राणी सती जी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्रीराणी सती जी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु 20 अप्रैल 2025 को वार्षिक स्कॉलरशिप परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है l विद्यालय प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने बताया कि परीक्षा विद्यालय परिसरमें ही प्रात: 11:00 से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी जिसमें कक्षा 6 से 12वीं में प्रवेश लेने वाली सभी छात्राएं भाग लेगी l परीक्षा में चयनित छात्राओं को शुल्क में पूर्ण या आंशिक छूट दी जाएगी l आवेदन करने की अंतिम तिथि 19.4.2025 को रखी है साथ ही बताया कि छात्रवृत्ति आवेदन पत्र विद्यालय कार्यालय में ही प्राप्त होंगे विद्यालय सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि इस तरह की स्कॉलरशिप परीक्षा का उद्देश्य बालिका को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है तथा स्कॉलरशिप संबंधी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन नंबर 9314232 444 पर संपर्क कर सकते हैं।