भाजपा शासन में संविधान की भावनाओं को ठेस पहुंचाई एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति
भाजपा शासन में संविधान की भावनाओं को ठेस पहुंचाई एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने भाजपा केन्द्र सरकार द्वारा ईडी ओर सीबीआई द्वारा एक पार्टी विशेष या विरोधी पक्ष को हतोत्साहित करने के कदम जो उठा रही है उस से जन भावनाओं को ठेस पहुंची है। हाल ही 2012के केश जिसमें सर्वोच्च न्यायालय का स्टे चल रहा है उस केश में पिछले दरवाजे से चार्ज शीट पेश करना कांग्रेस के उच्च नेतृत्व में दबाव ओर भय का वातावरण पैदा करने का दुस्साहस किया है। इसको लेकर कांग्रेस जिला प्रवक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने कहा कि भाजपा ने चार दिन पहले भाजपा के पुर्व विधायक ज्ञान देव आहुजा द्वारा नेता प्रति पक्ष टीकाराम जूली द्वारा मन्दिर में प्रवेश कों लेकर गंगा जल छिड़क कर देश के संविधान विरोधी संदेश से जन भावनाओं को आहत किया था देश उस बात को भुला ही नहीं कि कांग्रेस पार्टी के उच्च नेतृत्व पर ईडी भेजकर कांग्रेस के सभी स्वाभिमान कार्य कर्ताओ की भावनाओ को ठेस पहुंचाई है। जिला प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर कार्य कर्ता आलाकमान से निर्देश मिले तो बुध,मौडल स्तर पर प्रदर्शन को तैयार हैं। इस के भाजपा पुर्व विधायक के कृत्य की कांग्रेस कर्ता भाजपा के कार्यकाल की निंदा करते हैं उन्होंने पंचायत राज ओर नगर पालिका के वार्ड सिमाकंन में मनमानी करने का भी भाजपा शासन पर गम्भीर आरोप लगाया,जन सुविधा ओर जन भावनाओं की अनदेखी करना पक्षपात पुर्ण कदम बताया। प्रजापति ने कहा कि राजधानी दिल्ली में भाजपा सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि कर सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है जो दिल्ली में आन्दोलन का रुप ले रखा है भाजपा अमीर लोगों की पार्टी है जनता का ध्यान भटकाने के लिए नित नये असंवैधानिक कदम उठा रही है सुशासन में जनता की रोटी कपड़ा और मकान की तरफ ध्यान देना ओर शोषण से मुक्ति दिलाने के प्रयास किए जाने चाहिए जबकि मंहगाई आसमान छु रही है कांग्रेस नरेगा को गांधी स्वराज की तरह जरूरत मंद व्यक्ति को रोजगार देने का अधिकार दिया था जो आज राज्य के बहुत से ज़िलों में बहुत से गांवों में बन्द पड़ी है पानी बिजली की सुचारू व्यवस्था की लापरवाही का उदाहरण सीकर कृषि उपज मंडी में मंगलवार को रात्रि में भिषण आगे से लाखों का नुक़सान जिता जागता है बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी बड़ा हादसा हुआ है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इनके शासन में जन हित में ध्यान नहीं देने पर भारी आक्रोश है। ओर पानी के लिए वर्षा जल संरक्षण, वर्षा जल संग्रहण, पानी के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जल ग्रहण जैसे रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जो पहला सुख निरोगी काया ओर समाज के अन्तिम व्यक्ति के उत्थान में प्रभावी क़दम को बढ़ावा देना समय की प्राथमिक मांग है।