पत्नी के साथ जयपुर में 3 दिन रहेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति:बिल क्लिंटन जैसा होगा स्वागत, आमेर किले के बंद गेट खुलवाए गए; पढ़ें, पूरा कार्यक्रम
पत्नी के साथ जयपुर में 3 दिन रहेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति:बिल क्लिंटन जैसा होगा स्वागत, आमेर किले के बंद गेट खुलवाए गए; पढ़ें, पूरा कार्यक्रम

जयपुर : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस 21 अप्रैल को जयपुर दौरे पर आ रहे हैं। वे तीन दिन जयपुर में रहेंगे और 23 अप्रैल को जयपुर से आगरा ताजमहल देखने जाएंगे। अमेरिकी वाइस प्रेसीडेंट भारतीय मूल की अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी के साथ आमेर महल और जंतर-मंतर जैसी हेरिटेज साइट देखने भी जाएंगे।
इससे पहले 2024 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी जयपुर आए थे। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बिल क्लिंटन भी अपने कार्यकाल के दौरान जयपुर दौरे पर आ चुके हैं। जेडी वेंस के दौरे के मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं। आमेर फोर्ट में एजेंसियों ने सुरक्षा की तैयारियां देखी। व्हाइट हाउस ने वेंस के जयपुर दौरे की दो दिन पहले पुष्टि की थी।
सूत्रों के अनुसार, वेंस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर आ सकते हैं। जेडी वेंस की विजिट को लेकर अमेरिकी सेना के भी बड़े विमान यहां पहुंचे थे।

190 साल पुराने रामबाग पैलेस में रुकेंगे वेंस
दुनिया के टॉप लग्जरी होटल में शुमार रामबाग पैलेस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति का दो दिन स्टे होगा। करीब 190 साल पुरानी यह प्रॉपर्टी जयपुर के पूर्व राजपरिवार से संबंध रखती है।
ताज ग्रुप का यह प्राइम होटल हॉलीवुड-बॉलीवुड स्टार्स के साथ दुनियाभर के सेलिब्रिटीज की पसंद है। अपने आखिरी दिनों में पूर्व महारानी गायत्री देवी भी रामबाग पैलेस में मौजूद लिलिपूल पैलेस में रहती थीं। रामबाग पैलेस को भारत का सबसे महंगा होटल माना जाता है।

‘चंदा’ और ‘पुष्पा’ करेंगी वेलकम
22 अप्रैल को आमेर महल विजिट के दौरान वे राजस्थानी मेहमान नवाजी का भी एक्सपीरियंस करेंगे। इस दौरान आमेर महल के सूरजपोल गेट पर उनका स्वागत हथिनी चंदा और पुष्पा करेंगी।
हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान ने बताया कि दोनों हाथियों को चांदी के होदे लगेंगे और ज्वेलरी पहनाई जाएगी। आमतौर पर वीवीआईपी मेहमानों का स्वागत इसी तरह किया जाता है। आमेर के पास मौजूद हाथी गांव में सेरेमनी को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं।


आमेर महल में सबसे ज्यादा समय बिताएंगे वेंस
जयपुर में उपराष्ट्रपति वेंस आमेर महल को घूमने में सबसे ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे। सूत्रों के अनुसार वे इस फोर्ट में करीब ढाई घंटे तक रुकेंगे। करीब 433 साल पुराना यह किला राजपूताना इतिहास के कई पन्नों को समेटे हुए है।
इंटरनेट की स्पीड चेक की, एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी बढ़ाई
अमेरिका के उपराष्ट्रपति के जयपुर दौरे से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार अमेरिकी प्लेन में कुछ सुरक्षा उपकरण भी जयपुर लाए गए हैं।
इन्हें अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे की सुरक्षा में इस्तेमाल किया जाएगा। वेंस के दौरे से पहले गुरुवार को यूएस एम्बेसी की टीम ने आमेर महल के सभी हिस्सों की सुरक्षा जांच की।
इस दौरान सभी गेट्स खुलवाए गए और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महल में इंटरनेट स्पीड भी चेक की गई, ताकि वेंस की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी असुविधा न हो।

2024 में मोदी के साथ जयपुर घूमे थे मैक्रों…

