फतेहपुर में जाट समाज की बैठक:18 अप्रैल को सिनेमा हॉल में जाट मूवी फ्री में दिखाने का फैसला लिया
फतेहपुर में जाट समाज की बैठक:18 अप्रैल को सिनेमा हॉल में जाट मूवी फ्री में दिखाने का फैसला लिया

फतेहपुर : फतेहपुर में जाट समाज की बैठक में फैसला लिया गया जेआरजी सिनेमा हॉल में 18 अप्रैल को जाट मूवी फ्री में दिखाई जाएगी। ये शो दोपहर 12 से 3 बजे तक होगा। मंगलवार शाम को चौधरी चरण सिंह जाट बोर्डिंग में ये बैठक हुई। बैठक में फतेहपुर और रामगढ़ कस्बे के जाट समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इनमें महावीर भोजदेसर, राकेश चाचिवाद, विजयपाल दांतरू और विजेंद्र बिजारणीया शामिल थे। विकास भास्कर, ओम बलारा, अंकित चौधरी और राकेश रैवाड़ भी मौजूद रहे। राजकुमार राठी, विजेंद्र सिंह खीचड़, सेवाराम थोरी, गंगाधर थोरी, सीताराम जेठू और कैलाश बलारा सहित समाज के अन्य लोगों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।