गंदे पानी की सप्लाई पर ग्रामीणों का प्रदर्शन:टूटी और खुली टंकी से आ रहा दूषित पानी, नई टंकी होने के बाद भी नहीं मिला समाधान
गंदे पानी की सप्लाई पर ग्रामीणों का प्रदर्शन:टूटी और खुली टंकी से आ रहा दूषित पानी, नई टंकी होने के बाद भी नहीं मिला समाधान

खेतड़ी : नालपुर गांव में गंदे पानी की सप्लाई के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीण वीरेंद्र सिंह के अनुसार, गांव की मुख्य पानी की टंकी का ढक्कन कई सालों से टूटा हुआ है। इस समस्या के समाधान के लिए एक नई टंकी का निर्माण किया गया। लेकिन जलदाय विभाग दोनों टंकियों से एक साथ पानी की सप्लाई कर रहा है।
पुरानी टंकी में काई और फफूंद जमी हुई है। बंदर इसमें कूदकर नहाते हैं। टंकी का पानी इतना गंदा है कि नहाने लायक भी नहीं है। जलदाय विभाग के लाइनमैन को कई बार शिकायत की गई, लेकिन खुली टंकी का कनेक्शन नहीं हटाया गया। सुरेंद्र जांगिड़ ने चिंता जताई कि गर्मियों में यही स्थिति रही तो गांव में बीमारियां फैल सकती हैं। वर्तमान में भी पानी बदबूदार है और उल्टी-दस्त का खतरा बना हुआ है। विरोध प्रदर्शन में वीरेंद्र सिंह, विजय सिंह, सुरेंद्र जांगिड़, मुकेश, राधावल्लभ शर्मा, दिलीप सिंह, ओम प्रकाश, हिम्मत सिंह, रक्षित, हर्षित और निखिलेश शामिल थे।