गांव को पंचायत मुख्यालय की मांग:रायपुर जाटान के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गांव को पंचायत मुख्यालय की मांग:रायपुर जाटान के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति में रायपुर जाटान के ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय बदलने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सिलारपुरी की जगह रायपुर जाटान को मुख्यालय बनाने का आग्रह किया है। ज्ञापन में दी गई जानकारी के अनुसार, 2011 की जनगणना में रायपुर जाटान की आबादी 1700 थी। वहीं सिलारपुरी में 1254 लोग रहते थे। रायपुर जाटान का क्षेत्रफल भी सिलारपुरी से बड़ा है।
ग्रामीणों का कहना है कि रायपुर जाटान में राजस्व भूमि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सिलारपुरी में राजस्व भूमि की कमी से भविष्य में समस्याएं हो सकती हैं। रायपुर जाटान में पहले से कई सरकारी संस्थाएं मौजूद हैं। सिलारपुरी में नई सरकारी इमारतें बनाने पर सरकार को अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा।
रायपुर जाटान का सिंघाना पंचायत समिति से सीधा संपर्क है। यहां यातायात की सुविधाएं भी बेहतर हैं। ग्रामीणों ने राज्य सरकार से पंचायत पुनर्गठन में इन सभी बिंदुओं पर विचार करने की अपील की है। ज्ञापन देने वालों में दयाराम, ओमप्रकाश, जयपालसिंह, हवा सिंह, महिपाल सिंह, हेतराम, नरेश कुमार, शेर सिंह, राजकुमार, अमरसिंह, मोहरसिंह, करणसिंह, राजेश कुमार, सुमेर सिंह, संदीप समेत कई ग्रामीण शामिल थे।