ट्रक-पिकअप की टक्कर में नाबालिग की मौत:दो घायल डीबी अस्पताल में भर्ती, बिसाउ गांगियासर रोड पर हुआ हादसा
ट्रक-पिकअप की टक्कर में नाबालिग की मौत:दो घायल डीबी अस्पताल में भर्ती, बिसाउ गांगियासर रोड पर हुआ हादसा

चूरू : चूरू के बिसाउ गांगियासर रोड पर ट्रक और पिकअप की टक्कर में एक नाबालिग की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। जिन्हें सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है। बिसाउ से कोडेसर गांव जा रही पिकअप में 17 वर्षीय अंकित, 18 वर्षीय राहुल, 25 वर्षीय रमेश और दो अन्य लोग सवार थे। बिसाउ से निकलते ही सामने से आ रहे ट्रक से पिकअप की टक्कर हो गई।
घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस से बिसाउ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां अंकित की मौत हो गई। राहुल और रमेश की हालत गंभीर होने पर दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद निजी वाहन से चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया गया। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी और उप अधीक्षक डॉ. इदरिश खान ने इमरजेंसी में पहुंचकर घायलों का हाल जाना। जांच के बाद एक घायल को सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।