स्वामी सेही गाँव में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
स्वामी सेही गाँव में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

बुहाना : आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर गाँव स्वामी सेही में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता एवं समानता के संदेश को फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, छात्रों और युवाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश दहिया (जिला महासचिव) रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बलवान प्रधान, सरपंच ईश्वर सिंह पूनिया, नीतिका थालो, सुरेश पिलानियां, (उप सरपंच), सुरेंद्र भाटिया, सीताराम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। अतिथियों ने डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और उनके संविधान निर्माण में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने शिक्षा, समानता और सामाजिक समरसता की दिशा में उनके विचारों को अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिनमें बच्चों ने देशभक्ति गीत और भाषणों के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों को जीवंत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन सामाजिक एकता और प्रेरणा का प्रतीक बनकर सामने आया। इस अवसर पर डॉक्टर बी आर अंबेडकर डेवलपमेंट एसोसिएशन व समस्त ग्रामवासीयों का सहयोग रहा।