राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं राजस्थान ने हरियाणा में मचाई धूम राष्ट्रीय एकता शिविर में राजस्थान का उत्कृष्ट प्रदर्शन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं राजस्थान ने हरियाणा में मचाई धूम राष्ट्रीय एकता शिविर में राजस्थान का उत्कृष्ट प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : भारत स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में चौटाला गांव जिला सिरसा हरियाणा में राष्ट्रीय भावनात्मक एकता शिविर का आयोजन 11 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है । सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस शिविर का संचालन सुरेखा श्रीवास्तव संयुक्त निदेशक गर्ल प्रोग्राम नई दिल्ली कर रही हैं।
शिविर में जम्मू कश्मीर, नॉर्दर्न रेलवे, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, उत्तर रेलवे, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर पश्चिम रेलवे, हिमाचल प्रदेश, बिहार, केंद्रीय विद्यालय संगठन आदि के सहित 700 स्काउट गाइड रोवर रेंजर भाग ले रहे हैं । जिला सिरसा के जिला आयुक्त डॉक्टर इंद्रसैन सहारण ने बताया कि शिविर का शुभारंभ डबवाली विधायक आदित्य चौटाला ने किया।
राजस्थान का दल एल.आर.शर्मा, सी. ओ. स्काउट राज्य मुख्यालय जयपुर के नेतृत्व में सहभागिता कर रहा है, जिसमें राजेश कुमार, गुरुदत्ता सिंह सहायक लीडर ट्रेनर, झुंझुनूं, बीकानेर, अलवर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिले कें यूनिट लीडर सहित 100 स्काउट गाइड रोवर रेंजर सहभागिता कर रहे हैं । जिसमें से 19 स्काउट, 12 गाइड, 30 रोवर, 30 रेंजर और 9 यूनिट लीडर, योगेश भोबिया, सोहन लाल गोदारा, जगमीत सिंह, नवीन गौतम, के नेतृत्व में लोक नृत्य ,देशभक्ति गीत, लोक गीत, खानपान, फूड प्लाजा, पहनावा, संस्कृति, प्रदर्शनी, लोककलाओं आदि प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हरियाणा में राजस्थान की धूम मचा कर परचम लहरा रहे हैं।
सी. ओ. कालावत ने बताया कि इस शिविर में झुंझुनूं जिले से आर. के. जे. के. बरासिया कॉलेज सूरजगढ़ के सीनियर रोवर मेट नवीन गौतम के नेतृत्व में अंकित कुमार, राहुल, मरुधर ओपन रोवर क्रू झुंझुनूं से महिपाल सैनी, प्रदीप कुमार, कानोरिया कॉलेज मुकुंदगढ़ से अंकित व रजत चाहर सहभागिता कर रहे हैं।