सूरजगढ़ बाइपास पर कार से टकराई बाइक:घायल बाइक सवार को झुंझुनू किया रेफर, यू-टर्न लेते समय हुआ हादसा
सूरजगढ़ बाइपास पर कार से टकराई बाइक:घायल बाइक सवार को झुंझुनू किया रेफर, यू-टर्न लेते समय हुआ हादसा

चिड़ावा : चिड़ावा में सूरजगढ़ बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अगवाना खुर्द के रहने वाले सचिन टाटा मोटर्स शोरूम के सामने बाइक से यू-टर्न ले रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल निजी एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस चालक राकेश गोठवाल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को राजकीय उप जिला अस्पताल चिड़ावा पहुंचाया। अस्पताल में डॉ. निर्मला चौधरी ने सचिन का प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।