[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीएमएफटी से उदयपुरवाटी में पेयजल सुधार को मंजूरी:3.26 करोड़ की लागत से 18 नए ट्यूबवेल समेत 33 कार्य होंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डीएमएफटी से उदयपुरवाटी में पेयजल सुधार को मंजूरी:3.26 करोड़ की लागत से 18 नए ट्यूबवेल समेत 33 कार्य होंगे

डीएमएफटी से उदयपुरवाटी में पेयजल सुधार को मंजूरी:3.26 करोड़ की लागत से 18 नए ट्यूबवेल समेत 33 कार्य होंगे

उदयपुरवाटी : खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए काम करने वाली डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) ने उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

ट्रस्ट ने 3.26 करोड़ रुपए की लागत से 33 विभिन्न कार्यों को मंजूरी दी है। इसमें 18 नए ट्यूबवेल का निर्माण शामिल है। कई गांवों में पाइपलाइन बदलने, मरम्मत कार्य और पंपसेट की बदली का काम होगा।

बजावा में 3.93 लाख के पंपसेट, बड़ागांव में 11.86 लाख की नई ट्यूबवेल और 3.08 लाख की पाइपलाइन का काम होगा। जहाज में 15.96 लाख की नई ट्यूबवेल और 3.51 लाख की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। पचलंगी में दो नई ट्यूबवेल 31.73 लाख की लागत से बनेंगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में नई ट्यूबवेल के लिए गढ़ला कला में 16.33 लाख, मंडावरा में 15 लाख, नीम की ढाणी में 16.77 लाख और धमौरा में 16.53 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। रामनगर बागोली, इंद्रपुरा, छापोली और सराय समेत कई अन्य गांवों में भी नई ट्यूबवेल लगेंगी।

विधायक भगवानाराम सैनी ने बताया कि उदयपुरवाटी शहर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 92 लाख रुपए का अलग प्रस्ताव तैयार किया गया है। स्थानीय लोगों ने पेयजल समस्या के समाधान के लिए विधायक का आभार जताया है।

Related Articles