[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान कायमखानी महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ‌ उमेद खान डीडवाना के निधन पर दुआ – ए – मगफीरत की गई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान कायमखानी महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ‌ उमेद खान डीडवाना के निधन पर दुआ – ए – मगफीरत की गई

राजस्थान कायमखानी महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ‌ उमेद खान डीडवाना के निधन पर दुआ - ए - मगफीरत की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित ‌ उस्मानाबाद कॉलोनी में मौलाना अबुल कलाम आजाद ‌ एजुकेशन इंस्टीट्यूट भवन में ‌ राजस्थान कायमखानी महासभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ‌ मरहूम उम्मेद खान मलवाना डीडवाना की मगफिरत की दुआ करवाई गई। जिसमें आजम अली खान ‌ पीतीसर जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा की उम्मेद खा ‌ डीडवाना का समाज के लिए ‌ बहुत बड़ा योगदान रहा है आपने समाज को एकजुट करने के लिए महासभा जैसी संस्थाओं का गठन किया ‌ आज हमारे बीच एक ऐसी महान शख्सियत दुनिया से अलविदा कह गई। उसके लिए हम मगफीरत की दुआएं करते हैं। अल्लाह आपको जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए। हाजी इनायत खान ने कुरान की आयत पढ़कर दुआ की। जीसमें युवा कायम खानी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ‌ रिजवान खान, महम्मुद खान के के, इमरान खान ‌ दिलावर खानी,‌ मैनुद्दीन खा फहतेखानी ‌, हबीब खान मलवान, महबूब खान नसवान ,‌ अयूब खान चायल ,गफ्फार खान एलमान, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles