खतरनाक स्कूल बस ड्राइविंग पर टोका, स्टाफ ने की मारपीट:पीड़ित ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, बोला- मुझे आरोपियों से जान-माल का खतरा
खतरनाक स्कूल बस ड्राइविंग पर टोका, स्टाफ ने की मारपीट:पीड़ित ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, बोला- मुझे आरोपियों से जान-माल का खतरा

नीमकाथाना : नीमकाथाना में निजी स्कूल के बस ड्राइवर पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और मारपीट करने का आरोप लगा है। वीनित का कहना है कि उसने गलत ड्राइविंग पर टोका था। इस पर स्कूल स्टाफ भड़क गए और हाथापाई पर उतर गए। विनीत कुमार धरड़ ने बताया- आगवाड़ी अंडरपास से सिरोही की ओर जा रहे थे, तभी स्कूल बस ने खतरनाक तरीके से ओवरटेक किया, जिससे वह बाल-बाल बचे। विनीत ने जब गुढ़ा पब्लिक स्कूल के सामने बस रुकवाकर ड्राइवर को समझाने का प्रयास किया, तो स्कूल स्टाफ ने उनकी कॉलर पकड़ ली और हाथापाई कर डाली।
जब विनीत ने घटना का वीडियो बनाने के लिए मोबाइल निकाला, तो स्टाफ ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। बस की नंबर प्लेट की फोटो लेने पर गाली-गलौच की गई और आरोप है कि उन पर गर्म चाय तक फेंक दी गई।
शिकायत में दी जान-माल के खतरे की जानकारी
विनीत ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें स्कूल संचालक और स्टाफ से जान-माल का खतरा है। उन्होंने बताया कि स्कूल की अन्य बसें भी अक्सर खतरनाक तरीके से चलाई जाती हैं, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा खतरे में है। विनीत ने इस घटना की लिखित शिकायत सीकर एसपी को भेजी है और मांग की है कि स्कूल बसों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।