तीन दिवसीय परिंडा लगाओ, पक्षी बचाओ अभियान का किया गया शुभारम्भ
तीन दिवसीय परिंडा लगाओ, पक्षी बचाओ अभियान का किया गया शुभारम्भ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर उसमानाबाद कॉलोनी स्थित नवज्ञान ज्योति सी. सै. स्कूल में इंसानियत एकता सेवा समिति द्वारा समिति सदस्य अरशद खान एलटी के नेतृत्व में परिंडे लगाकर तीन दिवसीय “परिंडा लगाओ, पक्षी बचाओ” अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यापक वसीम अली ने बताया कि पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करना हम सभी की जिम्मेदारी है। विशिष्ट अथिति हमीद खान रिसालदार ने कहा कि हम अपने आसपास के पेड़ों और अपने घरों की छतों पर परिंडे लगाकर पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करें।
समिति संस्थापक करामत खान ने बताया कि अभियान के तहत अगले तीन दिनों में जिले के सभी शहरों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 350 परिंडे लगाकर पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था की जाएगी। जिन जगहों पर परिंडे लगाए जाएंगे वहां समिति के कार्यकर्त्ताओं द्वारा सार संभाल की जिम्मेदारी रहेगी। कार्यक्रम में समिति वरिष्ठ सदस्य अयूब खान, नौशाद खान, जाफर खान, सुलेमान मनिहार, महबूब खान, जाकिर खान , सलमान खान, रेहान खान, जावेद खान, बिलाल खान, असलम खान, शाहरुख खान आसलसर, जाफर खान पिथीसर, अनीस खान बंटी, फरियाद खान नसवाण, मोहम्मद मुजाहिद रामगढ़ आदि ने सहयोगी भूमिका निभाई। समिति मीडिया प्रभारी मोहम्मद अली पठान ने सभी का आभार जताया।