[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं की महिला विंग का उदयपुरवाटी दौरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं की महिला विंग का उदयपुरवाटी दौरा

11 अप्रैल को झुंझुनूं में आयोजित होने वाली फूले अम्बेडकर रैली में पहुंचने को लेकर किया जनसंपर्क

उदयपुरवाटी : माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने महात्मा ज्योतिबा फूले और बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर 11 अप्रैल को झुंझुनूं में आयोजित होने वाली वाहन रैली में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने के लिए विभिन्न प्रचार एवं प्रसार टीमें गठित की हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार को महिला विंग की जिलाध्यक्ष बबली सैनी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें संरक्षक सुधा पंवार, प्रचार मंत्री बृजेश देवी आदर्श नगर, बीआरएस स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक पवन जमालपुरिया, और विधि सलाहकार एडवोकेट मोतीलाल सैनी शामिल थे। इस टीम ने सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फूले और संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित वाहन रैली में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं द्वारा डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया।

टीम ने उदयपुरवाटी क्षेत्र के चुंगी नंबर तीन, यूसीसी क्लासेज, रीजनल गर्ल्स कॉलेज, तहसील परिसर, घाट, शाकंभरी रोड, घूमचक्कर, नांगल ढहर क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान नीलम चंद सैनी, एडवोकेट सुशीला सैनी, रामनिवास चेयरमैन, उदयपुरवाटी कोर्ट बार के अध्यक्ष मेघराज, एडवोकेट क्षवण सैनी, रमेश, एडवोकेट हंसराज कबीर, ममता चौधरी और सर्व समाज ने जनसमर्थन प्रदान किया।

Related Articles