[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : मंत्री गुढ़ा के खिलाफ किडनैप मामले में नया मोड़:FIR दर्ज कराने वाले वार्ड पंच पर प्लांट दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : मंत्री गुढ़ा के खिलाफ किडनैप मामले में नया मोड़:FIR दर्ज कराने वाले वार्ड पंच पर प्लांट दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज

मंत्री गुढ़ा के खिलाफ किडनैप मामले में नया मोड़:FIR दर्ज कराने वाले वार्ड पंच पर प्लांट दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : सैनिक कल्याण पंचायती राज मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के खिलाफ अपहरण और मारपीट करने का नीम का थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने वाले दुर्गा सिंह उर्फ गब्बर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी करने के दो मुकदमे दर्ज हुए हैं।

उदयपुरवाटी थाना प्रभारी बृजेंद्रसिंह राठौड़ के मुताबिक मंडावरा निवासी अंजू कंवर ने रिपोर्ट दी है कि उसके पूर्व पति के जानकार ककराना निवासी दुर्गा सिंह उर्फ गब्बर सिंह पुत्र छत्तूसिंह ने उनको नीमकाथाना में एक प्लाट दिखाया था। प्लॉट के लिए 9 नवंबर 15 को उसे 6,41,408 रुपए दे दिए और आरोपी ने एक स्टांप पर इकरारनामा लिख कर दे दिया। आरोपी दुर्गा सिंह ने जिस प्लाट का इकरारनामा लिखकर दिया वह जमीन उसकी कभी नहीं रही।

पीड़िता ने कई बार विक्रय पत्र तस्दीक कराने के लिए कहा लेकिन वह हर बार किसी ना किसी बहाने से टालता रहा। इस दौरान उसके पति की मौत हो गई। कुछ दिनों के बाद उसने प्लाट को वापस जाकर देखा तो उस पर किसी अन्य व्यक्ति ने कब्जा कर रखा था। आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार था इसलिए उसने आरोपी को उलाहना दिया तो उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए ब्याज सहित रकम वापस लौटाने की बात कही। उसके बाद भी आरोपी ने आज तक ना रुपए वापस लौटाए और ना ही प्लाट दिया। अब उसने स्पष्ट मना कर दिया कि उसके पास ना रुपए हैं और ना ही वह प्लॉट देगा।

इसी प्रकार पीड़िता की बहन मंडावरा निवासी विमला कंवर ने भी दुर्गा सिंह के खिलाफ प्लाट बेचने के नाम पर 3,84,000 की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी ककराना हाल नीमकाथाना निवासी दुर्गासिंह उर्फ गब्बर सिंह ने दो-तीन दिन पहले मंत्री गुढ़ा के खिलाफ मारपीट और अपहरण करने का आरोप लगाते हुए नीमकाथाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था।

Related Articles