पिलानी ब्लॉक के 16 ई मित्रों का किया औचक निरीक्षण
पिलानी ब्लॉक के 16 ई मित्रों का किया औचक निरीक्षण
झुंझुनूं : आमजन को बेहतर ई-गवर्नेंस की सुविधा देने के लिए ई मित्र कियोस्क धारकों पर पायी जाने वाली कमियों को दूर करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आदेशानुसार माह मार्च 2025 में कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ब्लॉक पिलानी के कार्मिको द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षे़त्र मे 16 ई मित्र कियोस्क धारक और एक बाल आधार सेन्टर का टीम गठित कर औचक निरीक्षण किया गया। ब्लॉक प्रोग्रामर अनिल कुमार ने बताया कि ईमित्र निरीक्षण में से एक कियोस्कधारक पर आई कार्ड की शास्ति आरोपित की गयी । निरीक्षण के दौरान ई मित्र कियोस्क धारको को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट अनुसार कार्य करने हेतू आदेशित किया गया। निरीक्षण दल में प्रोग्रामर अनिल कुमार, रतनलाल, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, शशिकांत आलड़ीया शामिल थे।