[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में मुस्लिम परिवार ने निकाली गणगौर की सवारी:दो सौ साल से निभा रहे परंपरा, नया बाजार में हुआ मेले का आयोजन, कल नाथो तालाब पर भरेगा मेला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में मुस्लिम परिवार ने निकाली गणगौर की सवारी:दो सौ साल से निभा रहे परंपरा, नया बाजार में हुआ मेले का आयोजन, कल नाथो तालाब पर भरेगा मेला

सुजानगढ़ में मुस्लिम परिवार ने निकाली गणगौर की सवारी:दो सौ साल से निभा रहे परंपरा, नया बाजार में हुआ मेले का आयोजन, कल नाथो तालाब पर भरेगा मेला

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के नया बाजार में तीज के अवसर पर मेले का आयोजन हुआ। जिसमें नगर परिषद और मोयल परिवार सहित कई गणगौर की सवारियां पहुंची। जिसके बाद महिलाओं ने गौर व ईशर का पूजन किया। इस दौरान महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीदारी भी की। शुक्रवार को नाथो तालाब मेला ग्राउंड पर बड़े मेले का आयोजन होगा। बता दें कि सुजानगढ़ शहर के लुहारागाडा में मोयल मुस्लिम परिवार द्वारा लगभग 200 सालों से गणगौर की सवारी निकाली जाती है।

बाबा अखण्डानाथ समिति के अध्यक्ष खड़कसिंह बांठिया ने बताया कि मोयल मुस्लिम परिवार आज भी इस परम्परा को निभा रहा है। उन्होंने बताया कि शुरू में लाभु खाँ मोयल गणगौर व ईशर की देखभाल करते थे। आज इनकी चौथी पीढ़ी इस काम में जुटी हुई है व गौर का रखरखाव, श्रृंगार सहित पूजा अर्चना करते हैं।

Related Articles