[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में वार्ड परिसीमन का प्रस्ताव सार्वजनिक:17 अप्रैल तक आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे लोग, दो नए गांव भी शामिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में वार्ड परिसीमन का प्रस्ताव सार्वजनिक:17 अप्रैल तक आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे लोग, दो नए गांव भी शामिल

श्रीमाधोपुर में वार्ड परिसीमन का प्रस्ताव सार्वजनिक:17 अप्रैल तक आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे लोग, दो नए गांव भी शामिल

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर नगरपालिका ने वार्ड परिसीमन का काम पूरा कर लिया है। नागरिक 28 मार्च से 17 अप्रैल तक इस पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि परिसीमन प्रस्तावों को विभिन्न कार्यालयों में प्रदर्शित किया गया है। इनमें जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय और नगरपालिका कार्यालय शामिल हैं। यह कार्य स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान के निर्देशों के अनुसार 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है।

नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए जन भागीदारी जरूरी है। नागरिक वार्ड की सीमाओं, जनसंख्या या अन्य मुद्दों पर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। इस परिसीमन में हांसपुर ग्राम पंचायत का खन्नीपुरा गांव और भारणी ग्राम पंचायत का श्रीमाधोपुर ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल किया गया है। इससे पालिका का क्षेत्रफल बढ़ेगा। नए क्षेत्रों के जुड़ने से वहां के लोगों को प्रशासनिक फैसलों में भागीदारी का मौका मिलेगा। साथ ही बुनियादी सुविधाओं में भी सुधार होगा।

Related Articles