[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहर की मरकजी ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई देश और दुनिया के लिए अमन चैन की दुआएं की शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी ने अदा करवाई।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शहर की मरकजी ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई देश और दुनिया के लिए अमन चैन की दुआएं की शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी ने अदा करवाई।

शहर की मरकजी ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई देश और दुनिया के लिए अमन चैन की दुआएं की शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी ने अदा करवाई।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरू : जिला मुख्यालय पर शहर की मरकजी ईदगाह पुरानी, आथूना मोहल्ला ईदगाह सैयदना नई और अगुना बास ईदगाह, मोहल्ला व्यापारियान मरकज में ईदुल फितर की नवाज़ मुस्लिम समुदाय ने बड़े शकुन के साथ नमाज़ अदा की। शहर की पुरानी ईदगाह में शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी ने नमाज़ अदा करवाई और कुतबा शहर काजी हाजी अहमद अली शाह ने पढ़ा और‌ अपनी तकरीर में शहरी मैं ने कहा आज हम ईद-उल-फितर के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। ईद-उल-फितर रमजान के महीने के बाद मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण इस्लामिक त्योहार है। यह त्योहार रोज़ा रखने वाले मुसलमानों के लिए एक बड़ा अवसर है, जब वे अपने रोज़े की बरकत को सेलिब्रेट करते हैं।

अल्लाह की रहमत और बरकत
रमजान के महीने में हमने रोज़ा रखा, कुरान की तिलावत की, और अल्लाह की इबादत की। हमने अपने गुनाहों की माफी मांगी और अल्लाह से अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की दुआ की। हम अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमें रमजान के महीने में रोज़ा रखने की ताकत दी ईद-उल-फितर का त्योहार हमें एकता और सहयोग की महत्ता को सिखाता है। आज हम अपने परिवार, दोस्तों, और समुदाय के साथ एकत्रित होकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। हम एक दूसरे के साथ मिलकर ईद की सेवइयां बांटते हैं और एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। मैं आप सभी को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देता हूं। मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि वह हमें अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की ताकत दे और हमें एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने की ताकत प्रदान करें। खुशहाली, अमन चैन भाई चारे और तरक्की की दुवाएं करते हुए ईदुल फितर की मुबारकबाद दी।

ईदगाह के मुख्य गेट पर पूर्व मंत्री भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा, विक्रम सिंह कोटवाद, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव, उपखण्ड अधिकारी, पूर्व सभापति गोविन्द महांसरिया, चांद मोहम्मद छींपा, पूर्व प्रधान रणजीत सातडा, रियाजत अली खान, मौहम्मद हुसैन निर्माण, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, शहर अध्यक्ष असलम खोखर, ‌ भाजपा नेता अनवर थीम,अख्तर अली खान, बाबू ट्रेलर,हाजी शरीफ सोलंकी, किशोर धांधू,‌ असलम खान दिलावर खानी,रामचंद्र सुंधा, पार्षद विनोद खटीक, बजरंग बजाड़, विमल शर्मा, शिव कुमार शर्मा, डॉ एफ एच गोरी, नासिर खान एडवोकेट, जिला प्रशासन के अधिकारीगण, पत्रकारगण और 36 कॉम के व्यक्तियों ने गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी । ‌ बड़े ही उल्लास और खुशी के साथ ईद का त्यौहार एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देकर मनाया गया।

Related Articles