खेतड़ी की दो पीएचसी में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं:96 लाख की लागत के मेडिकल उपकरण बने, ठाठवाड़ी और सिहोड़ केंद्र होंगे आधुनिक
खेतड़ी की दो पीएचसी में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं:96 लाख की लागत के मेडिकल उपकरण बने, ठाठवाड़ी और सिहोड़ केंद्र होंगे आधुनिक

खेतड़ी : खेतड़ी के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। पावर ग्रिड खेतड़ी ट्रांसमिशन सिस्टम लिमिटेड ने अपने सीएसआर फंड से 96 लाख रुपए खर्च कर इन केंद्रों का आधुनिकीकरण किया है। बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव ने बताया-विधायक धर्मपाल गुर्जर की पहल पर यह काम हुआ है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाठवाड़ी में 37 लाख रुपए और सिहोड़ में 59 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।
दोनों केंद्रों में नए मेडिकल उपकरण लगाए गए हैं। साथ ही अन्य आधुनिक सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने इस पहल के लिए कंपनी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।