भानीपुरा पुलिस ने 7लाख की अवैध अफीम सहित एक गिरफ्तार किया
भानीपुरा पुलिस ने 7लाख की अवैध अफीम सहित एक गिरफ्तार किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : भानीपुरा थाना की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए एक किलो 410 ग्राम अवैध अफीम सही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल चूरू, डीएसपी रामेश्वरलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी रायसिह ने मय टीम द्वारा दौराने नाकाबन्दी मेगा हाईवे पर बादडिया फांटा के पास आरोपी राकेश शर्मा पुत्र जगदीशचन्द्र शर्मा नि. जैन मौहल्ला बावडी चौक गिलुण्ड त. रेलमगरा जिला राजसमन्द के कब्जे से 1 किलो 410 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर गिरफतार किया गया। जब्तशुदा अफीम की अनुमानित कीमत करीबन 7लाख रूपये है। टीम में थानाधिकारी रायसिह, रामचन्द्र हैडकानि, महेशचन्द हैडकानि, धर्मपाल कानि, धर्मेन्द्र कुमार कानि, मनीष कुमार कानि, अनिल कुमार कानि, पवन कुमार कानि सहित चालक बोलेर गनदीप की महति भूमिका रही।