सीकर की बेटियों ने राज्य स्तरीय खो-खो में दिखाया दम:जयपुर को हराकर जीता स्वर्ण पदक, टीम में श्रीमाधोपुर के छीलावाली की 7 खिलाड़ी शामिल
सीकर की बेटियों ने राज्य स्तरीय खो-खो में दिखाया दम:जयपुर को हराकर जीता स्वर्ण पदक, टीम में श्रीमाधोपुर के छीलावाली की 7 खिलाड़ी शामिल

श्रीमाधोपुर : अजमेर में आयोजित 57वीं राज्य स्तरीय सीनियर खो-खो प्रतियोगिता में सीकर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने फाइनल में जयपुर को 16-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
श्रीमाधोपुर के छीलावाली गांव की सात खिलाड़ियों ने सीकर की टीम का प्रतिनिधित्व किया। महिमा पूनियां, टीना यादव, कोमल सैनी, गरिमा पूनियां, निशा यादव, मोनिका सैनी और नीतू ने अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई।

प्रतियोगिता 21 से 23 मार्च 2025 तक डीएवी कॉलेज अजमेर के महात्मा आनंद स्वामी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई। सीकर की टीम ने क्वार्टर फाइनल में पाली और सेमीफाइनल में हनुमानगढ़ को हराया।
खो-खो प्रशिक्षक बाबूलाल यादव और सहायक कोच भागीरथ मल सैनी ने टीम को तैयार किया। समापन समारोह में राजस्थान खो-खो संघ के अध्यक्ष शिवराज सिंह पलाड़ा और सचिव डॉ. असगर अली ने विजेता टीम को मेडल और ट्रॉफी से सम्मानित किया।
सीकर जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष अंकित कुमार, जिला खेल अधिकारी प्रकाश गोदारा और राष्ट्रीय स्तर के रैफरी सुनील कुमार जाट सहित ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।