[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना के गावड़ी गांव में अचानक खेतों में आग:गेहूं की फसल जलकर खाक, किसानों को भारी नुकसान; फायर ब्रिगेड ने पाया काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना के गावड़ी गांव में अचानक खेतों में आग:गेहूं की फसल जलकर खाक, किसानों को भारी नुकसान; फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

नीमकाथाना के गावड़ी गांव में अचानक खेतों में आग:गेहूं की फसल जलकर खाक, किसानों को भारी नुकसान; फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

नीमकाथाना : गावड़ी गांव में खेतों में अचानक आग लग गई। आग ने गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय निवासी शुभम चोपड़ा के अनुसार तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलती गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग काबू से बाहर हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कुछ जीव-जंतु भी आग की चपेट में आ गए। आग से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे उनकी आजीविका पर संकट आ गया है। अब प्रशासन से किसानों को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग की जा रही है।

Related Articles