चूरू में शीतलाष्ठमी त्यौहार पर आयोजित मेले के दौरान चार संदिग्ध महिलाओं को धारा 170 बीएनएसएस के तहत किया गिरफतार
चूरू में शीतलाष्ठमी त्यौहार पर आयोजित मेले के दौरान चार संदिग्ध महिलाओं को धारा 170 बीएनएसएस के तहत किया गिरफतार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आई.पी.एस ने बताया कि कस्बा चूरू के प्रतिभानगर में शीतलाष्ठमी त्यौहार पर आयोजित मेले के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एंव असामाजिक तत्वों, चैन स्नेचिंग एंव पर्स चोरी जैसी घटनाओं की रोकथाम हेतु मेला परीसर में पैदल गश्त कर संदिग्धों पर निगरानी रखने के हेतु सुखराम चोटिया पुनि थानाधिकारी कोतवाली चूरू के सुपरविजन में 21 मार्च 2025 को विक्रमसिंह, मनिषा, शीतला माता मेला स्थल प्रतिभानगर चूरु पहुंचकर मेला परीसर में संदिग्ध व्यक्तियों एंव असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी गई।
चैन स्नेचिंग एंव पर्स चोरी जैसी घटनाओं की रोकथाम हेतु मेला परीसर में पैदल गश्त कर संदिग्धों पर निगरानी रखी गई। दौराने डयुटी हैडकानि को मेला स्थल में जरीये मुखबीर सुचना मिली कि मेला में तीन चार संदिग्ध महिलाएं घुम रही है, जो मेला में आने वाली महिलाओं की चैन स्नेचिंग करने की फिराक में है, जो महिलाओं की गले की चैन तोड सकती है। जिस पर मेला परीसर में उक्त संदिग्ध महिलाओं की तलाश की गई तो तीन चार महिलाएं जो शीतला माता मन्दिर के गेट के सामने खडी थी, जो संदिग्ध प्रतीत होने पर नाम पता पुछा तो कभी कुछ तो कभी कुछ होना बताया व कोई संतोषप्रद नाम पता नहीं बताया जिस पर संभाव्य मेला परिसर में चैन स्नेचिंग व चोरी जैसी घटनाओं को एंजाम देने की आंशका होने पर पुन तस्सलीपूर्वक नाम पता पुछा तो संदिग्ध महिलाओ ने अपने नाम कान्ता पत्नी करनेल बावरीया जाति बावरीया उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं.05 साहवा तहसील तारानगर जिला चूरु, ममता पत्नी सुभाष जाति बावरीया उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं.05 साहवा तहसील तारानगर जिला चूरु, चमेला पत्नी सत्तु बावरीया जाति बावरीया उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं.05 साहवा तहसील तारानगर जिला चूरु, सुनेरा पुत्री सोहन जाति बावरीया उम्र 19 साल निवासी बोलीयां की ढाणी थाना गुढा जिला झुंझुनूं होने बताये। उक्त संदिग्ध महिलाओं को आने का कारण पुछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया एवं उक्त चारों महिलाएं उतेजित होकर मेला मे उपस्थित महिलाओं के साथ लडाई झगडा करने लगी, जिनको शान्त रहने हेतु समझाईस की गई मगर बावजुद समझाईस के भी नही मानी तथा ओर अधिक उतेजित होकर उक्त चारों महिलाओं को पुलिस जाब्ता के सामने ही मेला में मौका पर मौजुद महिलाओं के साथ उसी प्रकार लडाई झगडा कर मरने मारने पर उतारु हो गई जिनको सिवाय गिरफतारी के ओर कोई विकल्प नहीं होने के कारण हमराही मनीषा व कालिका पैट्रोलींग टीम चूरु की मौजूदगी में धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफतार किया जाकर उक्त चारों महिलाओं को एसडीएम कोर्ट चूरू पेश किया गया। कार्यवाही में शामिल टीम विक्रमसिंह, मनीषा, कालिका पैट्रोलींग टीम चूरु।