झुंझुनू़ में 20 हजार लोगों ने नहीं करवाया सत्यापन:बंद हो सकती है पेंशन, 31 मार्च तक आखिरी मौका
झुंझुनू़ में 20 हजार लोगों ने नहीं करवाया सत्यापन:बंद हो सकती है पेंशन, 31 मार्च तक आखिरी मौका

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में अब भी 20 हजार से ज्यादा पेंशनरों ने भौतिक सत्यापन नहीं कराया है। इनके पास 31 मार्च तक मौका है। उसके बाद पेंशन बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। सरकार चार बार पेंशन सत्यापन की तारीख बढ़ा चुकी है। उसके बाद भी जिले में 20 हजार से ज्यादा पेंशनर्स का सत्यापन नहीं हुआ है। हालांकि इस मामले में जिले की प्रदेश में अच्छी स्थित है।
झुंझुनूं जिला प्रदेश में तीसरे नंबर पर है। समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पवन पुनिया ने बताया कि झुंझुनूं जिले में कुल 2 लाख 79 हजार 100 पेंशनर्स हैं। इनमें से 2 लाख 18 हजार 243 पेंशनर्स ग्रामीण क्षेत्र से तथा 60 हजार 859 पेंशनर्स शहरी क्षेत्र से हैं। जिले में अब तक 20 हजार 116 पेंशनर्स ने अब तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी वार्षिक सत्यापन के लिए ई-मित्र केन्द्र या ई-मित्र कियोस्क, बायो मैट्रिक के माध्यम से एन्ड्रॉइड मोबाइल ऐप से सत्यापन करवाया जा सकता है। सत्यापन नहीं होने पर पेंशन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
जिले में 84.06 प्रतिशत सत्यापन हुआ
पेंशनर्स को जीवित होने का प्रमाण-पत्र लाने की जरूरत नहीं है। पेंशनर्स ई-मित्र पर जाकर स्वयं सत्यापन करवा सकते हैं। जिन लोगों के फिंगर प्रिंट नहीं आ रहे है। वह पंचायत समिति कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी से एवं उपखंड अधिकारी कार्यालय में ओटीपी के माध्यम से सत्यापन करवा सकते हैं। राज एसएसपी ऐप के जरिए मोबाइल से भी सत्यापन करवाया जा सकता है। अब तक जिले में 84.06 प्रतिशत पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन हुआ है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से लाख प्रयासों के बाद भी पेंशनर्स भौतिक सत्यापन करवाने में ढ़िलाई बरत रहे हैं।
फैक्ट फाइल
झुंझुनूं जिले में कुल 2 लाख 79 हजार 100 पेंशनर्स हैं।
जिले में 2 लाख 18 हजार 243 पेंशनर्स ग्रामीण क्षेत्र से हैं।
जिले में 60 हजार 859 पेंशनर्स शहरी क्षेत्र से हैं।
जिले में 20 हजार 116 पेंशनर्स में अब तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है।