[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निजी स्कूलों की समस्याओं पर जयपुर में सम्मेलन:आरटीई यूनिट कॉस्ट कटौती का विरोध, आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

निजी स्कूलों की समस्याओं पर जयपुर में सम्मेलन:आरटीई यूनिट कॉस्ट कटौती का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

निजी स्कूलों की समस्याओं पर जयपुर में सम्मेलन:आरटीई यूनिट कॉस्ट कटौती का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

नीमकाथाना : जयपुर की दीपशिखा यूनिवर्सिटी में राजस्थान के निजी स्कूलों की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण सम्मेलन का आयोजन किया गया। एसएसपी राजस्थान के सुप्रीमो डॉ. अनिल शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन में प्रदेशभर से स्कूल संचालक और शिक्षाविद शामिल हुए। इस कार्यक्रम में नीमकाथाना के निजी स्कूल के संचालक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

नीमकाथाना के निजी स्कूल संचालक माडूराम सैनी ने बताया कि सम्मेलन में सबसे बड़ा मुद्दा आरटीई के तहत यूनिट कॉस्ट में की गई कटौती का रहा। स्कूल संचालकों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया। साथ ही, आरटीई के तहत किताबों का भुगतान सीधे अभिभावकों के खातों में करने के निर्णय को भी गलत बताया। संचालकों का कहना है कि इससे स्कूलों को आर्थिक नुकसान होगा।

भारतीय शिक्षा बोर्ड के आचार्य सहित कई शिक्षाविदों ने भारतीय संस्कृति और संस्कारों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को संस्कारवान और योग्य नागरिक बनाना जरूरी है।

सम्मेलन में नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर और सीकर से आए शास्त्री माडूराम सैनी, उम्मेद सिंह मान, जगमाल यादव समेत कई स्कूल संचालक मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं निकाला, तो पूरे राजस्थान में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles