श्रीमाधोपुर में CRPF के जवान का अंतिम संस्कार:7 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, 10 मार्च को होली पर गांव आए थे
श्रीमाधोपुर में CRPF के जवान का अंतिम संस्कार:7 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, 10 मार्च को होली पर गांव आए थे

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर नांगल-भीम निवासी सीआरपीएफ जवान प्रहलाद राय वर्मा का आज सोमवार को पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। प्रहलाद सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर पदस्थ थे। वे अजमेर में तैनात थे। होली पर 10 मार्च को गांव आए थे और रविवार को श्रीमाधोपुर स्थित नए मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
सोमवार को श्रीमाधोपुर सीएचसी में पोस्टमार्टम के बाद जवान की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्मशान घाट में सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद उनका अतिंम संस्कार किया गया और मुखाग्नि सात साल के बेटे ऋषभ ने दी। सीआरपीएफ द्वारा जवान की पत्नी सुशीला देवी को 75 हजार रुपए की राशि सहायता के रूप में दी गई।
इस दौरान सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह, थानाधिकारी विजय सिंह, सरपंच महेन्द्र कुमार वर्मा, अजीतगढ़ नायब तहसीलदार झुंडा राम, पं.स. सदस्य प्रतिनिधि जगदीश रायपुरिया, उप सरपंच जितेन्द्र सिंह, डॉ. मंगल यादव अजीतगढ, महावीर सिंह खर्रा, पंच अशोक कुमार, बनवारीलाल शर्मा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।